प्लास्टिक की पिस्तौल युवक के लिए बनी मुसीबत (Pics)

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2016 - 10:06 AM (IST)

गोरखपुर:  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में चेकिंग के दौरान एक युवक को प्लास्टिक की गन को साथ पकड़ा गया। पुलिस ने जैसे ही युवक को गन के साथ पकड़ा उसी समय उसकी पिटाई करनी शरु कर दी। पुलिस ने पिटाई के बाद युवक का मेडिकल कराने के बाद शांति भंग की धारा 151 में चालान कर दिया। 

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र साहबगंज के निवासी आलम का 15 वर्षीय पुत्र रात को 11 बजे अपने बाइक से कहीं जा रहा था। कोतवाली थाना क्षेत्र के दक्षिण फाटक के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे रोका। चेकिंग के दौरान युवक के पास से प्लास्टिक की गन बरामद हुई। गन बरामद होने के बाद पुलिस उसे ताने ले गई। 

युवक के भाई मोहम्मद अकमल ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पूछताछ के बहाने उसके भाई को जमकर पीटा। युवक के शरीर पर बने घाव इस बात के गवाह है कि पुलिस ने उसे कितनी बेरहमी से पीटा है। जब इस मामले की जानकारी परिजनों को मिली तो वे थाने पहुंचे।

वहीं दूसरी तरफ इस मामले में कोतवाली के अशोक कुमार पाण्डेय का कहना है कि कैबिनेट मंत्री आज़म खान के आने को लेकर चेकिंग अभियान चल रहा था। इसी दौरान युवक से प्लास्टिक की गन बरामद हुई।