कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने में सरकार सक्षम, हमें भी सतर्क रहना जरूरी: हेमामालिनी

punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 03:51 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा सांसद हेमामालिनी ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकार हर संभव उपाय कर रही हैं, लेकिन इसके बचने के लिए लोगों को भी कोविड नियमों का पालन करने की जरूरत है। सांसद ने कहा,‘‘ संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है, लेकिन हम सभी को भी पूरी तरह सावधान रहना होगा। इसके लिये टीकाकरण सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। लोग बिना किसी भ्रम के टीका लगवाएं।''

प्रदेश सरकार की पहल पर गठित कोविड निगरानी समितियों को किट वितरित करने के दौरान सांसद ने कहा,‘‘ संक्रमण की पहली लहर के बाद हम लापरवाह हो गए थे, जिसके परिणामस्वरूप दूसरी लहर से हमें बहुत नुकसान उठाना पड़ा, इसीलिए हमें दूसरी लहर से सबक लेते हुए और सतर्क रहना होगा।''  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static