चीन के साथ जारी गतिरोध पर सरकार और विपक्ष एकजुट होकर करें काम: मायावती

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 02:17 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने चीन के साथ जारी गतिरोध के मसले पर बोलीं कि सरकार और विपक्ष को एकजुट होकर काम करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देशहित एवं सीमा की रक्षा का काम सरकार पर छोड़ देना बेहतर होगा।

मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि, "अभी हाल ही में 15 जून को लद्दाख में चीनी सेना के साथ संघर्ष में कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मियों की मौत से पूरा देश काफी दुःखी, चिन्तित व आक्रोशित है। इसके निदान के लिए सरकार और विपक्ष दोनों को पूरी परिपक्वता तथा एकजुटता के साथ काम करना है।"

सुप्रीमो ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि, " ऐसे कठिन एवं चुनौतीपूर्ण समय में भारत सरकार की अगली कार्रवाई के संबंध में लोगों और विशेषज्ञों की राय अलग-अलग हो सकती है, लेकिन मूल रूप से यह सरकार पर छोड़ देना बेहतर है कि वह देशहित और सीमा की रक्षा हर हाल में करे, जो कि हर सरकार का दायित्व भी है।"

Edited By

Umakant yadav