सरकार गन्ना किसानों को उनकी उपज का शत प्रतिशत भुगतान करने के लिये कटिबद्ध: लक्ष्मी नारायण चौधरी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2023 - 09:17 PM (IST)

लखनऊ: गन्ना किसानों के राशि के भुगतान को लेकर गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार गन्ना किसानो को उनकी उपज का शत प्रतिशत भुगतान करने के लिये कटिबद्ध है। विधानसभा में सपा सदस्य मनोज पांडे के एक प्रश्न का जवाब देते हुये चौधरी ने कहा कि उनकी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का गन्ना भुगतान 99.89 फीसदी कर दिया है जबकि 2022-23 में 95 फीसदी से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। उन्होने कहा कि कप्तानगंज में एक चीनी मिल को 21 करोड़ रूपये की आरसी जारी की गयी है। वर्तमान सत्र में अब तक 1393 करोड़ रूपये की गन्ना खरीद की गयी है जिसमें 1373 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है।  2007 से 2017 के बीच 1.43 लाख करोड़ रूपये की गन्ना खरीद की गयी थी जिसके सापेक्ष उनकार सरकार पिछले दो वर्षो में ही 2.21 लाख करोड़ रूपये का गन्ना किसानो से खरीद चुकी है।

गन्ना किसानों का शत प्रतिशत भुगतान करेगी सरकार: लक्ष्मी नारायण

मौजूदा सरकार के कार्यकाल में आठ नयी चीनी मिले शुरू की गयी
उन्होने कहा कि 2007 से 2012 के बीच 19 चीनी मिले बेची गयी जबकि 2012 से 2017 के बीच 11 चीनी मिले बंद हुयीं। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में गागनहेडी,मुडेरवा समेत आठ नयी चीनी मिले शुरू की गयी हैं जबकि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि बागपत के रमाला में स्थित सहकारी चीनी मिल में एथेनाल संयंत्र लगाया गया है।

पंजाब में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान का मुद्दा गरमाया

गन्ना किसानो को 450 रूपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ने का मूल्य मिलना चाहिये....
राष्ट्रीय लोकदल के डा अजय कुमार ने कहा कि स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार गन्ना किसानो को उनकी लागत का 50 फीसदी और जोड़ कर गन्ने का भुगतान किया जाना चाहिये और अगर इस रिपोर्ट का अनुसरण किया जाये तो गन्ना किसानो को 450 रूपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ने का मूल्य मिलना चाहिये मगर सरकार किसानो को अभी तक उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने में भी विफल रही है। इस सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि गन्ने का मूल्य इस काज के लिये बनी कमेटी विचार विमर्श कर करती है। सरकार ने गन्ना किसानो के हितों का भरपूर ख्याल रखा है। रमाला चीनी मिल की क्षमता में वृद्धि की गयी है। बस्ती के रूदौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक आरपी चौधरी ने कहा कि कृषि उपकरणों पर जीएसटी समाप्त करने की मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static