‘3 महीने से घर नहीं गया, तुम आओ या किसी लड़की को भेजो’, डॉक्टर साहब ने कहा- पैसे दूंगा...जुगाड़ करो
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 03:11 PM (IST)
Sultanpur News: यूपी के सुल्तानपुर जिले में एक स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी पूरे विभाग को फजीहत कराने का काम किया है। दरअसल, सरकारी डॉक्टर को विभाग ने मरीजों का इलाज करने के लिए नियुक्ति किया था लेकिन डॉक्टर साहब रंगीन-हसीन डिमांड करने लगे। फिलहाल उनके वायरल एक ऑडियो से पूरे जिले मे बवाल मचा हुआ है।
आपको बता दें कि पूरा माजरा जिले के लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। यहां पर तैनात डॉ. अनिल कुमार का एक महिला स्वास्थ्यकर्मी से आपत्तिजनक बातचीत वाला ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जानकारी के मुताबिक डॉ. अनिल कुमार महिला स्वास्थ्यकर्मी से फोन पर मिलने, साथ घूमने और प्यार की डिमांड करते हुए सुने गए है। जब महिला स्वास्थ्यकर्मी ने इसका विरोध किया, तो डॉक्टर ने उसे दूसरी लड़की लाने का प्रस्ताव दे दिया है। साथ ही कहा कि जो पैसे लगेंगे, मैं दूंगा। महिलाकर्मी ने डॉक्टर की इस मांग को ठुकरा दिया है और नौकरी छोड़ने तक की बात कह दी है। वहीं वायरल ऑडियो में डॉक्टर यह भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि वो 3 महीने से घर नहीं गए हैं और उनका मूड खराब है।
डॉक्टर साहब के रंगीन डिमांड के बाद महिला स्वास्थ्यकर्मी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भरत भूषण से इस मामले की शिकायत की है। शिकायत पर CMO ने जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बयान के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

