योगी पर बरसे आजम, कहा- कानून का गलत प्रयोग कर विपक्ष की आवाज दबा रही सरकार

punjabkesari.in Monday, Jul 11, 2022 - 12:09 PM (IST)

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता और अखिलेश सरकार में मंत्री रहे आजम खान ने ईद मिलन कार्यक्रम के दौरान अपने समर्थकों के साथ दर्द साझा किया।  उन्होंने कहा कि रामपुर की जनता अपने अच्छे दिनों की उम्मीद में जी रही है।  वो उसके लिए संघर्ष भी कर रहे है। उन्होंने कहा कि जहां पर हो सका उन लोगों ने हमारा साथ दिया उनका भी साथ दिया जाएगा। उन्होंने योगी पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष की आवाज को सरकार दबाना चाहती है। हम सब रडार पर हैं कोई भी गलतफहमी में ना रहे सबकी दीवार एक सी है यहां पर चौकन्ने रहिए कब किसका नंबर आ जाएगा किसी को कुछ नहीं पता है। आजम ने कहा कि जिसका अच्छा कारोबार चल रहा है उसके यहां कभी भी ED का छापा पड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि हम वजीर रहते अपनी बीवी और बेटे के साथ शराब की दुकान लूटने वाले हैं।  जब सरकार के लोग दुकान के “गल्ले से रुपये लूटने लगे तो आपको ये सोचना चाहिए कि हम सब रडार पर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कानून का गलत इस्तेमाल कर रही है। पुलिस रोड़ पर खड़ी होकर  बाइक वालो से जबरन पैसा वसूलती है जब उसका कोई विरोध करता है तो बोलती है कि आप इसी के काबिल हो। उन्होंने कहा कि यह सुनकर तकलीफ होता है लेकिन सत्ता में बैठे लोगों के इशारे पर सब हो रहा है। 
 

Content Writer

Ramkesh