''कोर्ट में देरी होने पर राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार ला सकती है अध्यादेश''

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 03:48 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश सरकार में पशुपालन एवं मत्स राज्य मंत्री मंत्री जय प्रकाश निषाद ने कहा है कि देश की शीर्ष अदालत में देरी होने पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए केन्द्र सरकार एक अध्यादेश ला सकती है। निषाद ने पत्रकारों से कहा कि बीजेपी अदालत का सम्मान करती है। देश की जनता के साथ बीजेपी भी अयोध्या मेें मंदिर निर्माण के लिए देश की शीर्ष अदालत का इंतजार कर रही है। इस मामले में बहुत ज्यादा देर होने पर केन्द्र सरकार इसके हल के लिए एक अध्यादेश ला सकती है। बीजेपी शीर्ष अदालत के आदेश का इंतजार कर रही है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनवाने के लिए देश की जनता, साधु तथा संत भी सरकार पर दबाव बना रहे हैं। अयोध्या मामला जनमानस की आस्था से जुड़ा है। यह स्वाभाविक है कि जहां आस्था की बात आती है तो लोगों के उदगार निकलते हैं। राम मंदिर मुद्दे का जल्द समाधान बीजेपी और सरकार दोनों चाहती है कि वहां जल्द भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो।  

Ruby