शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को होली पर सरकार दे सकती है तोहफा,1.43.450 शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ाने की तैयारी में सरकार!

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 01:23 PM (IST)

लखनऊ: शिक्षा मित्रों को योगी सरकार होली पर बड़ा तोहफा देने जा रही है। दरअसल, काफी लम्बे समय से मानदेय वृद्धि को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षा मित्रों के मानदेय को बढ़ाने का सरकार ने फैसला लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षामित्र को 25 हजार और अनुदेशकों का 22000 तक मानदेय सरकार बढ़ा सकती है।

माना जा रहा है कि सरकार होली के अवसर पर सरकार ये तोहफा दे सकती है। उच्च स्तर पर सहमति बनने के बाद प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। उसके बाद कैबिनेट को मंजूरी के लिए भेजने की तैयारी की जाएगी।दूसरे राज्यों के वेतन स्ट्रक्चर का भी अध्ययन किया गया है। अब शिक्षामित्र और अनुदेशकों को 3 वर्षों पर वेतन वृद्धि की भी मिलेगी सुविधा  ऐसे में यूपी में 143450 शिक्षामित्र और 22223 अनुदेशक को इसका लाभ मिल सकता है।

आप को बता दें कि यूपी के शिक्षामित्रों को 10 हजार और अनुदेशकों को 9 हजार रुपये मानदेय मिलते हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ही शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ाया जिसके बाद से उन्हें 10 हजार रूपए मानदेय मिलता है। एक फिर शिक्षा मित्रों को फिर उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश सरकार मानदेय बढ़ाएगी।

गौरतलब है कि योगी सरकार ने बीते 20 फरवरी को ही आइसोर्स और संविदा कर्मियों के मानदेय में इजाफा किया था। इसे 16 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया गया था। इसी के बाद शिक्षामित्रों के मानदेय को बढ़ाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। फिलहाल अब देखना होगा कि सरकार कितना मानदेय बढ़ती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static