सभी जरूरत मंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे: CM योगी

punjabkesari.in Sunday, Nov 15, 2020 - 10:21 AM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके इसके लिए नागरिकों का दायित्व बनता है कि वह अपनी भागीदारी सुनिश्ति करें। मुख्यमंत्री शनिवार को जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर जंगल तिकोनिया नंबर 3 के वनटांगिया गांव में आयोजित दीपावली उत्सव को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा आमजन मानस के हितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ और उसकी जानकारी देने का दायित्व न/न केवल सरकारी विभाग का है बल्कि जनता का भी जिम्मेदारी है।

उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग, मत और मजहब को बिना भेद भाव के उन तक इसका लाभ पहुंचाए जाने का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह समय है कि हर एक व्यक्ति संचित हो और कोई भी व्यक्ति वंचित न/ न रहे।

Tamanna Bhardwaj