जाली दस्तावेज जमा कराने के मामले में सरकारी स्कूल शिक्षक गिरफ्तार, वसूले जाएंगे 46 लाख रुपये

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 07:27 PM (IST)

मुजफ्फरनगर:  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पिछले 10 साल से काम कर रहे एक शिक्षक को नौकरी के लिए जाली दस्तावेज जमा कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अनिल चौधरी को नई मंडी थाना क्षेत्र के बजहेरी गांव से सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

इस बाबत थानेदार अनिल कापरवान ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (जालसाज़ी), 468 (धोखाधड़ी के मकसद से जालसाजी करना) और 471 (जाली दस्तावेजों का वास्तविक की तरह इस्तेमाल करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेश शर्मा ने कहा कि जांच में पाया गया कि चौधरी ने नौकरी पाने के लिए जाली दस्तावेज जमा कराए थे। इस बीच, शिक्षक को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है और सरकार ने उसे तनख्वाह के रूप से दिए गए 46 लाख रुपये उससे वसूलने का आदेश दिया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static