महाकुंभ से हुई करोड़ों की कमाई से भगदड़ के शिकार मृतक आश्रितों की मदद करे सरकार: अखिलेश

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 02:40 AM (IST)

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ के आयोजन से हुई कमाई से सरकार संगम तट में भगदड़ के शिकार मृतकों के परिजनो को क्षतिपूर्ति और घायलों के इलाज का प्रबंध करने के साथ लापता लोगों को खोजने और घर पहुंचाने की व्यवस्था करे।

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि योगी सरकार के दावे के अनुसार महाकुंभ से प्रदेश की अर्थव्यवस्था में कई लाख करोड़ की कमाई हुई है तो अर्जित धन में से ही सरकार मृतकों के परिजनों को क्षतिपूर्ति और घायलों के उत्तम उपचार के लिए धन का प्रबंध करें। इसमें से कुछ पैसा जो हज़ारों लोग लापता हैं, उनको खोजने और घर पहुँचा⁠ने के लिए बचाकर रख लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अकूत कमाई में से ही उन दुकानदारों के घाटे की पूर्ति की जाए, जिन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की बदइंतज़ामी की वजह से मेले में दुकान लगाकर घाटा उठाया है। ⁠इसमें से कुछ रक़म समस्त मेला कर्मियों को होली के बोनस के रूप में देने की घोषणा करनी चाहिए।

यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री को महादानी सम्राट हर्षवर्धन से प्रेरणा लेते हुए अधिकांश धन प्रयागराज के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए दान कर देना चाहिए। लाखों-करोड़ों की इस राशि में से कुछ पैसा ‘सत्य बोलने की प्रेरणा’ देने वाले और ‘नैतिकता’ सिखाने वाले किसी ‘आत्म सुधार’ के सत्यनिष्ठ संस्थान के निर्माण के लिए देना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने 2013 में प्रयागराज में भव्य और शानदार कुंभ का आयोजन किया था। उसकी पूरी दुनिया में तारीफ हुई थी। महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था थी। साधु-संतों से लेकर आम श्रद्धालुओं तक का ख्याल रखा गया था। भाजपा सरकार इस कुंभ को लेकर झूठा प्रचार और अपना गुणगान करती रही। व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दिया। जब विपक्ष ने अव्यवस्था और भाजपा सरकार की नाकामियों पर सवाल उठाया तो तिलमिलाई सरकार ने विपक्ष को बदनाम करने के लिए अनर्गल और झूठी बयानबाजी शुरू कर दी।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष ने कुंभ आयोजन के दौरान अपनी सकारात्मक भूमिका को निभाते हुए सरकार की कमियों को उजागर किया और उन पर सकारात्मक सुझाव देने का काम किया। अगर भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री विपक्ष के उठाये सवालों पर समय रहते कार्रवाई करते तो महाकुंभ में भगदड़ न होती और न ही इतने लोगों की जान जाती। सरकारी पैसे से झूठे प्रचार के द्वारा भाजपा और मुख्यमंत्री जी अपना चाहे जितना गुणगान कर लें साधु-संत, धर्माचार्य और आम जनता ने कुंभ के दौरान जो अव्यवस्था देखी और परेशानियां झेली उसे वे ही जानते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static