बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले के मुद्दे पर सरकार संसद में वक्तव्य दे: मायावती

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 03:35 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों को लेकर मंगलवार को चिंता जताई और सरकार से इस पर संसद में बयान देने तथा उचित कदम उठाने की मांग भी की। बता दें कि बांग्लादेश की 17 करोड़ की आबादी में हिंदुओं की जनसंख्या करीब आठ प्रतिशत है। पांच अगस्त को शेख हसीना की आवामी लीग सरकार के तख्तापलट के बाद से बांग्लादेश के 50 जिलों में हिंदुओं पर 200 से अधिक हमले दर्ज किए गए हैं।

'हिंसा से बिगड़ते हालात अति दुखद और चिंताजनक है'
बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां नयी सरकार में खासकर हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा और जुल्म-ज्यादती आदि तथा उससे वहां बिगड़ते हालात अति दुखद और चिंताजनक है। इसको लेकर भारत के लोगों में काफी आक्रोश है।'' उन्होंने कहा, ‘‘सरकार इस पर संसद में वक्तव्य दे और उचित कदम उठाए।''

 


हिंदुओं के साथ हो रहा अत्याचार
बता दें कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है, हिंदुओं को मारा-पीटा जा रहा है। उनके घरों पर कब्जा किया जा रहा है, उनकी दुकाने लूटी जा रही हैं, उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा को लेकर भारत में विरोध तेज हो गया है। हिंदू संगठनों के साथ अब नेताओं ने भी इस मामले में भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने सरकार से कदम उठाने की मांग की। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static