भारत बंद का मायावती ने किया समर्थन, कहा- तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस ले सरकार

punjabkesari.in Sunday, Sep 26, 2021 - 01:51 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं  उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन नए कृषि कानून का एक बार फिर विरोध किया है उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केन्द्र सरकार ने जल्दबाजी में बनाए गए तीन कृषि कानूनों से किसान दुखी और परेशान है। जिसे लेकर 10 महीने से दिल्ली के आसपास के राज्यों में तीव्र आन्दोलित है। जिसे लेकर कल भारत बंद का आह्वान किया है जिसके शांतिपूर्ण आयोजन करने का बहुजन समाज पार्टी समर्थन करती है। 

मायावती ने कहा कि केन्द्र सरकार मेरी पुन: अपील है कि किसान समाज के प्रति उचित सहानुभूति वा संवेदनशीलता दिखाते हुए तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस ले तथा उचित  विचार विमर्श करके नया कानून लाए  जिससे किसानों की सम्यसाओं का समाधान निकल सके जिससे किसान खुशहाल हो भती देश खुशहाल रहेगा। 

Content Writer

Ramkesh