कोरोना काल में जरूरतमंदों के साथ खड़ी है सरकार: चौहान

punjabkesari.in Friday, May 21, 2021 - 08:24 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच सरकार लोगों के साथ खड़ी है और जरूरतमंद लोगों का ध्यान रखने के लिये प्रतिबद्ध है।  जिले के प्रभारी मंत्री श्री चौहान ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के द्दष्टिगत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत दो चरणों में खद्यान्न का वितरण लाभार्थियों में किया जा रहा है। प्रथम चरण में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) नियमित आवंटन' के तहत दो प्रकार के राशन काडर् प्रचलित हैं। अन्त्योदय योजना के राशन कार्ड एवं पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्ड अंत्योदय योजना के अन्तर्गत कुल 105680 तथा पात्र गृहस्थी योजना के अंतर्गत कुल 463095 राशन कार्ड अर्थात कुल 568775 राशन कार्ड / परिवार प्रचलित हैं।

  उन्होंने कहा कि योजना के तहत उठान किये गये खाद्यान्न का वितरण 05 मई से 17 मई के मध्य निर्धारित था, जिसका वितरण किया जा चुका है। अन्त्योदय योजना के राशन कार्ड पर 20 किलो गेंहूं तथा 15 किलो चावल कुल 35 किलो खाद्यान्न का वितरण प्रति कार्ड / परिवार किया जाता है। इसी प्रकार पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्ड पर प्रति यूनिट (व्यक्ति) 03 किलो गेहूँ तथा दो किलो चावल कुल 05 किलो खाद्यान्न वितरण किया जाता है। दोनों योजनाओं के तहत गेहूँ का वितरण मूल्य दो रुपये प्रति किलो तथा चावल का वितरण मूल्य 03 रुपये प्रति किलो निर्धारित है। उन्होंने बताया कि 'द्वितीय चरण में 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेवाई) अतिरिक्त आवंटन नि:शुल्क' योजना के तहत मई माह में आवण्टित खाद्यान्न का नि:शुल्क वितरण 31 मई तक निर्धारित है। अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी दोनों योजनाओं के राशन कार्ड में सम्मिलित यूनिट (व्यक्ति) पर प्रति यूनिट 03 किलो गेंहूं तथा 02 किलो चावल कुल 05 किलो खाद्यान्न का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है।  

चौहान ने बताया कि कोविड के उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए वित्तीय वर्ष 2020-21 में लेबर अड्डों, ब्लाकों, ईंट भट्ठों आदि पर कैम्प लगाकर श्रमिकों को पंजीकरण कराने हेतु जागरुक किया गया तथा जिले में कुल 37970 श्रमिकों को पंजीकृत किया गया है तथा 13017 श्रमिकों का नवीनीकरण किया गया है तथा अब तक कुल 105920 श्रमिकों का पंजीकरण किया गया है।   प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण गरीबों एवं जरूर मंदों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिये सभी राशन कार्ड धारकों को 3 माह का राशन निशुल्क उपलब्ध कराये जाने, पंजीकृत श्रमिकों, अन्य श्रमिकों, सभी पटरी, रेहडी दुकानदारों, रिक्शा, ई- रिक्शा चालकों, नाविकों, कुली, पल्लेदारों, धोबी, मोची, हलवाई आदि रोज कमा कर खाने वालो को धनराशि रुपये 1000 रुपये प्रति परिवार एक माह के लिये दिये जाने शासन के निर्णय अनुसार सभी पात्रो का चयन करते हुए तत्काल रूप से अन्य धनराशि उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static