कोरोना काल में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए सरकार उठाए प्रभावी कदम: दीपक सिंह

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 03:02 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रदूषण की समस्या के प्रति सरकार को आगाह करते हुए कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है और कोरोना काल में प्रदूषण की समस्या के विकराल होने से पहले एहतियाती कदम उठाने की अपील की है।       

सिंह ने पत्र में लिखा ‘‘प्रदेश में अभी से प्रदूषण भयावह स्थिति में पहुंचने वाला है। गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 के पार पहुंच चुका है जबकि गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, लखनऊ, बुलंदशहर और बागपत जैसे जिलों में एक्यूआई 200 के पार है। जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए तो लोगों का सांस लेना भी दूभर हो जाएगा।       

उन्होंने कहा कि कोविड 19 महामारी के दौर में पिछले साल की तरह देश के 15 सर्वाधिक प्रदूषित नगरों में आधे यूपी के रहे हैं। समय से कदम न उठाए गए तो समस्या अति विकराल हो जायेगी और अधिकारी इसका दोष दूसरे ग्रह अथवा एलियंस को देंगे। सिंह ने अपील की कि सरकार प्रदूषण के खतरे को भांपते हुए इस दिशा में अभी से एहतियाती कदम उठाएं।

Umakant yadav