सब्जी विक्रेता की मौत पर भड़के ओवैसी, कहा- मुसलमानों को निशाना बना रही  सरकार

punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 03:43 PM (IST)

उन्नाव: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उन्नाव में पुलिस पिटाई से हुई सब्जी विक्रेता की मौत पर योगी को घेरा है। उन्होंने कहा यदि कोई हिन्दू युवक होता तो उत्तर प्रदेश सरकार उसके परिजनों से माफी मांग लेती। परंतु सब्जी विक्रेता एक मुसलमान था। जिससे सरकार ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा यह दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश में सरकार एक वर्ग विशेष लोगों के इशारे पर कार्य कर रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की 56 फीसदी पुलिस बिना किसी जांच के ये मान कर चलती है कि मुस्लिम अपराधी होते हैं। उन्होंने बताया पुलिस के इस रवैये से प्रदेश के 'मुसलमानों काफी नफरत है।

बता दें कि कोरोना कर्फ्यू में सब्जी मंडी में सब्जी का ठेला लगाने पर सब्जी विक्रेता और एक सिपाही से कहा सुनी हो गई। जिसे सिपाही का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। सिपाही ने लॉकडाउन उल्लंघन का हवाला देकर थप्पड़ जड़ दिया। सिपाही बाइक से सब्जी विक्रेता को कोतवाली ले गए। आरोप है कि यहां सब्जी बिक्रता को जमकर मारा-पीटा गया, इसके बाद सब्जी विक्रेता की तबियत बिगड़ गई। पुलिसकर्मी आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। बाद में उच्च अधिकारियों ने मामले में जांच कर कार्रवाई का अश्वाशन दिया और मामले को शांत कराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static