गोरखपुर पहुंचे CM योगी, कहा- कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को 4 हजार मासिक राशि देगी सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 05:04 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे पर पहुंचे। उन्होंने इस दौरान मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा प्रदेश में किसी तरह कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार कर प्रदेश में साम्प्रदायिक माहौल को खराब करने वाले पर कठोर कार्रवाई की जाए। सीएम ने कहा कोरोना काल के दौरान अनाथ हुए बच्चों को ₹4हजार मासिक राशि के रूम में लाभार्थी को सराकर मदद करेंगी। वहीं इसके लिए परिवार की न्यूनतम आय ₹2लाख से बढ़ाकर ₹3 लाख किये जाने के आदेश दिए है। उन्होंने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परिक्षा को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए कहा केंद्र सरकार के निर्देश अनुसर टीईटी का प्रमाणपत्र की आजीवन वैधता प्रदान की जाए। इसके बारे में जल्द ही ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया जएगा।

 

Content Writer

Ramkesh