नक्सली हमले में यूपी के 2 जवान शहीद, CM ने सरकारी नौकरी और 50-50 लाख रुपए देने का किया ऐलान

punjabkesari.in Monday, Apr 05, 2021 - 11:51 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए सुरक्षा बलों के जवानों की शहादत को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। रविवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने हमले में शहीद हुए अयोध्या के राजकुमार यादव तथा चन्दौली जिले के धर्मदेव कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

जानकारी मुताबिक योगी ने प्रदेश के दोनों शहीद जवानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है, साथ ही परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जिलों की एक सड़क का नामकरण शहीद जवान के नाम पर करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीदों के परिवार के साथ है और इन परिवारों को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देकर अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। 

Content Writer

Anil Kapoor