केन्द्र व प्रदेश में बंदी वाली सरकारें: अखिलेश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 08:39 AM (IST)

लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश में बंदी वाली सरकारें हैं। एक ने नोटबंदी की और दूसरी ने मैडीकल कालेज में समीक्षा की तो ऑक्सीजन बंद हो गई व मैट्रो को झंडी दिखाई तो ट्रेन बंद हो गई।

अखिलेश गत दिवस रामकोला में आयोजित किसान शहीद दिवस रैली को बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि नोटबंदी व जी.एस.टी. से बाजार तबाह हो गए हैं। अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर में सपा सरकार ने 500 बैड वाला बच्चों का अस्पताल बनवाने का कार्य शुरू किया था, जिसे योगी सरकार ने रोक दिया। लोहिया आवास व समाजवादी पैंशन बंद कर दी गई।

शिक्षामित्रों को हक मांगने पर जगह-जगह लाठियां खानी पड़ रही हैं। पूर्व सी.एम. ने कहा कि चुनाव दौरान श्मशान व कब्रिस्तान और रमजान व दीपावली की बात करने वाले बताएं कि जानवर अब शहरों में क्यों घूम रहे हैं।