राज्यपाल आनंदीबेन ने शहीद हुए जांबाज सैनिकों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2020 - 06:25 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भारत-चीन सीमा के गलवान एलएसी पर शहीद हुए जांबाज भारतीय सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। राज्यपाल ने अपने शोक सन्देश में कहा है कि भारतीय सैनिकों ने सीमा की रक्षा हेतु जिस अदम्य साहस, पराक्रम एवं शौर्य का परिचय देते हुए बलिदान दिया है, उसे सदैव याद रखा जायेगा। उन्होंने सैनिकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीनी सैनिकों के बीच हुए झड़प में भारत के कमांडिंग अफसर समेत 20 जवान शहीद हो गए। इस हिंसक झड़प के बाद देशभर में आक्रोश व्याप्त है। वहीं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी चीन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला। जहां लोगों ने प्रदर्शन कर चाइना का राष्ट्रीय ध्वज जलाया। इतना ही नहीं जूतों और चप्पलों से चाइना के राष्ट्रीय ध्वज को भी रौंदा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static