राज्यपाल रामनाईक ने दी नवसंवत्सर तथा गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 02:49 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने भारतीय नवसंवत्सर, नवरात्र, गुड़ी पाडवा एवं चेटीचंद जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक मंगलकामनाएं दी है।   नाईक ने अपने बधाई संदेश में कहा कि भारतीय काल गणना के अनुसार प्रतिपदा नवसंवत्सर के दिन ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना की थी। 

उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम का राज्याभिषेक इसी दिन हुआ था। इस दिन से ही चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवरात्र भी आरंभ होते हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि इस पर्व को देशवासी शक्ति उपासना के रूप में भी मनाते हैं। ब्रह्मपुराण तथा सिद्धांत शिरोमणि आदि ग्रंथों के अनुसार सृष्टि का आरम्भ वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हुआ। महाराष्ट्र में इसे गुड़ी पाडवा कहते हैं।

नाईक ने कहा है कि यह नूतन वर्ष सभी के लिए खुशियों और समृद्धि का संदेश लाए और समाज में सौहार्दपूर्ण एवं शांतिमय वातावरण बना रहे। नए वर्ष में हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी सामाजिक कुरीतियों को त्यागकर देश एवं प्रदेश के विकास में भागीदार बनेंगे।  


 

Punjab Kesari