राज्यपाल रामनाईक ने शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2018 - 07:21 PM (IST)

लखनऊ(अनिल सैनी): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित राजभवन में शहीद दिवस के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक भी शामिल हुए। जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा व चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उनके सम्मान में 2 मिनट का मौन धारण किया। 

इस अवसर पर भातखण्डे संगीत संस्थान सम विश्वविद्यालय, लखनऊ के कलाकारों द्वारा बापू के प्रिय भजन व रामधुन प्रस्तुत किए गए। श्रद्धांजलि सभा में राज्यपाल की प्रमुख सचिव जूथिका पाटणकर सहित राजभवन के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इससे पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने जी.पी.ओ.पार्क जाकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा श्रद्धांजलि सभा में प्रतिभाग किया।

राज्यपाल ने श्रद्धांजलि सभा में देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 से स्वतंत्रता प्राप्ति तक शहीद होने वाले सभी ज्ञात एवं अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कहा कि महात्मा गांधी का परिनिर्वाण दिवस पूरे देश में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज का दिन विश्व कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। महात्मा गांधी ने अपने जीवन में स्वदेशी, खादी, नमक के विरोध में सत्याग्रह किया तथा देश को आजाद कराने के लिए अनेक प्रकार के आंदोलन चलाए। कुष्ठ पीड़ितों की सहायता करने के लिए वे प्रतिबद्ध रहते थे। राज्यपाल ने कहा कि मुझे भी कुष्ठ रोगियों के लिए कार्य करने का अवसर मिला और आज भी हर संभव प्रयास करता हूं। 

उन्होंने कहा कि आज का दिवस हमें गरीबों की सहायता करने के लिए प्रेरणा देता है। नाईक ने कहा कि महात्मा गांधी ने ऐसे समाज की कल्पना की थी जिसमें हर व्यक्ति की सुख-समृद्धि हो तथा कहीं भी भ्रष्टाचार न हो, देश स्वालम्बी बने। यह हमारा सौभाग्य है कि हम आजाद भारत में रह रहे हैं। राज्यपाल ने प्रार्थना ‘वह शक्ति हमें दो दयानिधान’ की पंक्तियां उद्धृत करते हुए कहा कि हम कैसे देश और समाज के हित में और अधिक बेहतर ढंग से कार्य कर सकते हैं, हमें यह विचार करने की जरूरत है।