कोरोना संकट को लेकर बोलीं राज्यपाल- मास्क न पहनने वालों के साथ करें कड़ाई

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 08:04 PM (IST)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को कहा कि सभी से मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से कराया जाय और इसका उल्लंघन करने वाले लोगों के साथ कड़ाई की जाय। उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण से चिंतित राज्यपाल ने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी तथा कानपुर के जिलाधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत की तथा उन जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम, उपचार तथा सुरक्षात्मक उपायों पर की जा रही जानकारी प्राप्त की। राजभवन द्वारा रविवार को यह आधिकारिक जानकारी दी गई।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि पूरे प्रदेश में अब हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा और मास्‍क नहीं पहनने पर पहली बार में एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने निर्देश दिया कि अगर किसी को पहली बार बिना मास्क पहने पकड़ा जाए तो उस पर एक हजार रुपये जुर्माना लगाया जाए और अगर वह व्यक्ति दूसरी बार बिना मास्‍क लगाये पकड़ा जाए तो दस गुना अधिक जुर्माना लगाया जाए।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static