बस्ती में गरीबों के लिए खोला गया अनाज बैंक

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 06:01 PM (IST)

बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कोरोनावायरस से बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान गरीब असहाय और वंचित लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनाज बैंक खोला गया है। जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि जिले के गरीब असहाय और वंचित लोगों के सहायतार्थ अनाज बैंक की स्थापना की गई है।

इस बैंक में स्वयंसेवकों, समाज सेवकों एवं दानदाताओं से अनाज दान देने की अपील की गई है। उन्होंने बताया है कि जरूरतमंदों के बीच अनाज का किट तैयार करके बांटा जाएगा। प्रत्येक किट में पांच किलो चावल, पांच किलो आटा, दो किलो दाल, दो किलो चीनी, एक किलो नमक, एक लीटर सरसों का तेल, दो किलो आलू एक पैकेट मोमबत्ती, एक पैकेट माचिस, दो नहाने का साबुन तथा दो कपड़ा धोने का साबुन के अलावा एक पैकेट पिसा मसाला रखा जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों के बीच इस किट का वितरण किया जाएगा।
 

Tamanna Bhardwaj