एंटी करप्शन ब्यूरो टीम द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2017 - 01:28 PM (IST)

हरदोईः योगी सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। विकास के नाम पर भ्रष्टाचार का कारोबार अब भी कायम है। ऐसे ही भ्रष्टाचार का एक मामला में हरदोई जिले में देखने को मिला है, जहां लखनऊ से आई एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को रिश्वत लेते समय रंगे हाथ पकड़ लिया है।

जानकारी के मुताबिक मामला टडियावा विकासखंड के सरदापुर गांव का है, जहां के ग्राम पंचायत अधिकारी सोमेश मिश्रा को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उस वक्त रंगे हाथ पकड़ लिया, जब वह महिला ग्राम प्रधान के पुत्र रोहित अवस्थी से 20,000 की रकम मांग रहा था। पकड़ा गया अधिकारी 8 गांव में ग्राम पंचायत के पद पर तैनात है।

वहीं करप्शन ब्यूरो के मुताबिक महिला प्रधान के बेटे रोहित अवस्थी ने ग्राम पंचायत अधिकारी के रिश्वत मांगने की शिकायत ब्यूरो में दर्ज कराई थी, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई की है।