ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार और दबंगई से परेशान हैं ग्रामीण, DM को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 12:50 PM (IST)

सोनभद्रः उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के दुद्धी तहसील के रन्नों गांव में ग्रामीणों ने अपने ही प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव डीएम को सौंपा है। गांव के 1785 में से 1740 ग्रामीणों ने प्रधान पर दबंगई और भ्रटाचार का आरोप लगाते हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने इसकी जांच एडीओ को सौंप दी है।

वहीं मौके पर मौजूद एडीओ पंचायत लालजी पांडेय का कहना है कि अभी हस्ताक्षर मिलान किया जा रहा है और कितने लोग पक्ष में और कितने लोग विपक्ष में है। इसकी लिस्ट बनाकर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। प्रधान की दबंगई को देखते हुए दुद्धी कोतवाली की फोर्स और एक प्लाटून पीएसी सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौके पर लगाए गए।

एडीओ ने जानकारी देते हुए कि 1785 ग्रामीणों में 1740 ग्रामीणों ने जिलाअधिकारी से शिकायत की गई थी की प्रधान के द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है और इसका विरोध करने पर दबंग प्रधान ग्रामीणों से गाली-गलौज भी कर रहा है। जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने जिला अधिकारी के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया था।

Tamanna Bhardwaj