Mother''s Day पर कलयुगी पोते ने दादी को कटार से काट डाला, निर्मम हत्या कर 20 मिनट तक शव को घूरता रहा, पूरा मामला जान कांप जाएगी रूह

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 07:09 PM (IST)

प्रयागराज (सयैद रजा) : पूरा देश आज मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को सम्मान दे रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ संगम नगरी प्रयागराज में एक कलयुगी पोते ने धारदार हथियार से दादी की हत्या कर दी। बताया गया कि गुस्से में युवक ने धारदार हथियार से दादी की गर्दन रेत डाली और 20 मिनट तक शव के बगल बैठकर घूरता रहा। गांव वालों के आने पर भागने लगा। इस दौरान गांव वालों दौड़ा कर पकड़ लिया और पीटकर  पुलिस के हवाले कर दिया। 

मामला सोरांव थाना क्षेत्र के नहर ददौली गांव का है। केशव पड़ोस के रहने वाले मनीष के यहां लोहार का काम करता है। दोपहर केशव घर पहुंचा 75 वर्षीय दादी सूरज कली देवी चारपाई पर सो रही थी। उसने धारदार हथियार से गला रेत दिया। इससे वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने केशव विश्वकर्मा उर्फ मोटू को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि केशव ने खूब शराब पी रखी थी और दादी को अकेला पाकर उसकी हत्या कर दी। हालांकि हत्या किस वजह से की गई है। इसका पता लगाया जा रहा है। एसीपी पुष्कल वर्मा ने बताया कि हत्यारे ने बांस छीलने वाले कटार से अपनी दादी की हत्या की ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static