प्रशासन की बड़ी लापरवाही, सुहागिनों को बांट रही विधवा पेंशन

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 12:37 PM (IST)

सीतापुरः उत्तर प्रदेश के सीतापुर में प्रशासन की लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां सुहागिनों को प्रशासन द्वारा विधवा पेंशन दी जा रही है। इसकी खबर जैसे ही उच्चाधिकारियों से की गई तो उनमें हड़कंप मच गया। फिलहाल अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे हैं।

घटना कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहल्ला बट्सगंज का है। यहां के निवासी का कहना है कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी के खाते में 3000 जमा हो गए। जब इसकी जांच की गई तो यह पैसे विधवा पेंशन के तहत खाते में जमा किए गए थे। इतना ही नहीं उनकी मां, बहन और अन्य महिलाओं के खाते में भी इसी तरह विधवा पेंशन के तहत पैसे जमा हुए हैं।

शिकायतकर्ता ने बताया कि इसकी जानकारी उच्चधिकारियों को दी गई है। इस पर डीएम और सीडीओ ने मामले में जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। 

Ruby