श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गोंडा अयोध्या धाम स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 12:18 PM (IST)

गोरखपुर: अयोध्या धाम में आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेला में आने वाले श्रद्धालु रेल यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा हेतु 05078. 05077 गोंडा.अयोध्या धाम जं. गोंडा मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन गोंडा से 30 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक प्रतिदिन ;शुक्रवार को छोड़कर तथा अयोध्या धाम जं. से 31 अक्टूबर से 06 नवम्बर तक प्रतिदिन ;शनिवार को छोड़कर छह फेरों के लिये किया जायेगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के पव्क्ता ने गुरूवार को बताया अकि गाडी संख्या 05078 गोंडा.अयोध्या धाम जं. मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक प्रतिदिन ;शुक्रवार को छोड़कर, गोंडा से 21.40 बजे प्रस्थान कर बरुआचक से 21.52 बजे, मोतीगंज से 22.01 बजे, झिलाही से 22.10 बजे, मनकापुर से 22,35 बजे, टिकरी से 22.48 बजे, नवाबगंज से 22.58 बजे, कटरा से 23,10 बजे तथा रामघाट हाल्ट से 23,22 बजे छूटकर अयोध्या धाम जं. 23.30 बजे पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गाडी संख्या 05077 अयोध्या धाम जंण्.गोंडा मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर से 06 नवम्बर तक प्रतिदिन ;शनिवार को छोड़कर अयोध्या धाम जं, से 00.45 बजे प्रस्थान कर उसी स्अेशनों से होते हुए 03.13 बजे छूटकर गोंडा 03.030 बजे पहुँचेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static