रेलवे स्टेशन पर चुपचाप बैठी थीं मैडम, GRP को हुआ शक तो पास पहुंचे अफसर, पूछा- तुम कौन ? नाम सुन प्लेटफॉर्म पर छाया सन्नाटा, फिर जो हुआ उससे सभी की कांपी रूह
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 02:16 PM (IST)
लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक 12वीं की छात्रा अपने माता-पिता से नाराज होकर घर से ही भाग गई। बेटी के चले जाने से माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। उन्होंने अपनी बेटी को खोजने की हर संभव कोशिश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। फिर परिजनों ने बिना देर किए थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी दास्तां सुनाई। परिजन की बात सुन दरोगा के भी होश उड़ गए।
पुलिस ने तत्काल घर से नाराज होकर गई युवती को ढूंढ़ने का मिशन चलाया। ऑपरेशन मुस्कान और मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत जीआरपी के हाथ एक बड़ी सफलता लगी। जीआरपी पुलिस ने लड़की को प्लेटफॉर्म पर अकेले बैठे हुए पाया। जीआरपी ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से लड़की को सकुशल बरामद किया। लड़की की पहचान मुस्कान पुत्री गिरीश प्रसाद निवासी ग्राम पिपरहिया थाना महुआडीह जिला देवरिया के रूप में हुई है।
जीआरपी पुलिस ने लड़की को किया बरामद
पुलिस ने लड़की को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी और पिता गिरीश प्रसाद को थाना कार्यालय बुलाकर लड़की को सकुशल सौंपा। परिजनों ने जीआरपी पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया। बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
अक्सर माता-पिता अपने बच्चों की गलतियों पर गुस्सा कर देते हैं। हालांकि उस गुस्से के पीछे उनका प्रेम ही छुपा होता है। हालांकि दुख की बात है कि आजकल के बच्चे माता-पिता की नाराजगी को गलत समझ बैठते हैं और इस तरह के कदम उठा लेते हैं।

