ट्रेन में चोरी करने वाले अरोपियों को GRP पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 05:55 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश की जीआरपी पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इटावा जनपद के रेलवे स्टेशन पर लगातार चोरी की घटनाओं की जानकारी जीआरपी को मिल रही थी। जिससे वह काफी परेशान हो गई थी। इन चोरों को पकड़ने के लिए जीआरपी पुलिस ने टीम गठित की थी। गठित टीम ने ट्रेन में छापेमारी कर 4 चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक चाकू और 15800 रुपए बरामद हुए हैं।

पूछताछ में चोरों ने खुलासा करते हुए कहा कि ये पैसे ट्रेन में चोरी की गई मोबाइल के हैं, जोकि चोरी करने के बाद ट्रेन में सफर कर रहे लोगों को सस्ते दामों में बेचकर वहां से निकल जाते थे। वहीं पुलिस इन चोरों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

शशि कुमार (जीआरपी प्रभारी इटावा)-
 जीआरपी प्रभारी ने बताया कि गुरुवार की रात संदिग्ध रूप से प्राप्त सूचना पर गठित टीम द्वारा दबिश दी गई जिसमें सर्विलांस प्रभारी भी साथ में थे। इसी क्रम में मालगोदाम के पास से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से करीब 6 मोबाइल फोन, 2 पायल, एक चाकू और करीब 15000 रूपए बरामद हुए जो कि चोरी के हैं।   

Ajay kumar