जीएसटी सुधार केवल रिफॉर्म नहीं, बल्कि खुशियों का पर्व: प्रेम शुक्ला
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 11:51 PM (IST)

Varanasi News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने आजादी के बाद सबसे बड़े आर्थिक सुधार का साक्षी बना है। जीएसटी सुधारों ने आम उपभोक्ताओं को राहत, व्यापारियों को सरलता और देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। यह सुधार आम जनता को बड़ी राहत प्रदान करेगा और व्यवस्था में सरलीकरण लाएगा।
शुक्ला ने पत्रकारों से कहा कि नवरात्रि से पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने देशवासियों को खुशियों का बड़ा तोहफा दिया है। 22 सितंबर से रोजमर्रा की अधिकांश आवश्यक वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी, जिसका लाभ किसानों, मरीजों, गृहणियों, व्यापारियों, कर्मचारियों और बच्चों सहित सभी वर्गों को मिलेगा। जीएसटी में यह सुधार मांग को बढ़ाएगा, निवेश को आकर्षित करेगा और करोड़ों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करेगा।