GST सुधार भारत की कर प्रणाली में ऐतिहासिक कदम: सीएम योगी

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 03:16 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नवीनतम जीएसटी सुधार, भारत की कर प्रणाली में अपनी शुरुआत से अब तक की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक है।  योगी ने कहा कि अब इन्हें सरल बनाकर केवल दो मुख्य स्लैब में विभाजित कर दिया गया है जो पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत है। 

'22 सितंबर से हो जाएगा लागू'
यह कदम आम आदमी के लिए एक बड़ी राहत है, चाहे वह घर की रसोई हो या किसान। आवास निर्माण से लेकर राष्ट्रीय बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं तक। साथ ही, यह सुधार उपभोग क्षमता को बढ़ावा देगा। उन्होने कहा कि उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करेगा और भारत की अर्थव्यवस्था को मज़बूत करेगा, जिसका प्रभाव 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के क्षेत्रों पर पड़ेगा। प्रधानमंत्री ने देश की स्वतंत्रता के अवसर पर देश के सामने जो टैक्स रिफार्म के बारे में जो चर्चा की थी , वह 20 दिन में जनता के सामने आ गए हैं और 22 सितंबर से लागू हो जाएगा। 

'टैक्स रिफार्म दीपावली का उपहार भी है'
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री का देशवासियो के लिए टैक्स रिफार्म दीपावली का उपहार भी है। जीएसटी के पहले जो अलग अलग टैक्स थे उससे व्यापारी और टैक्स देने वालों पर परेशान रहते थे। जीएसटी आने से वन नेशन वन टैक्स की कल्पना पूर्ण हुई। फोर लेयर टैक्स पालिसी को भी अब कम कर के दो लेयर रखी गई है। किसानों के लिए भी नई व्यवस्था में बड़े स्तर पर ध्यान दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static