केएम इंडिया के गोदामों पर GST टीम की रेड, टैक्स चोरी के आरोप में 41 लाख का लगाया जुर्माना...VIDEO

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 10:01 PM (IST)

Farrukhabad News: जीएसटी लागू होने के बाद से लगातार कई कंपनियां टैक्स चोरी कर सरकार को चूना लगा रही है...वहीं, अब ऐसी कंपनियों और व्यापारियों से निपटने के लिए जीएसटी विभाग भी अब सख्ती से कार्रवाई कर रही है..इसी कड़ी में गुरुवार को जीएसटी विभाग को फर्रुखाबाद में बड़ी कामयाबी मिली...फर्रुखाबाद में जीएसटी विभाग की टीम ने केएम इंडिया की गोदाम और शोरूम में छापेमारी की...अफसरों का काफिला देखकर कर्मचारियों में खलबली मच गई...केएम इंडिया की गोदाम और शोरूम में करीब 11 घंटों तक चली छापेमारी से अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप मच गया...

बता दें कि जीएसटी विभाग की टीम ने केएम इंडिया की गोदाम और शोरूम पर करीब 11 बजे छापा मारा...छापे का नेतृत्व कर रहे इटावा जोन के ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी अशोक कुमार बनर्जी ने पांच जिलों के अफसरों की सात टीमें बनाई थी...छापेमारी के दौरान अधिकारी कंप्यूटर और बंडलों को खुलवा कर रेटों का मिलान करते नजर आए...देर रात तक जांच की कार्रवाई चलती रही... यहां करोड़ों रुपये का अघोषित माल मिलने का अनुमान था...जांच में पता चला कि माल बेचने के बाद भी टेक्स जमा नहीं किया गया...इस लंबी छानबीन के बाद जीएसटी विभाग की टीम ने कंपनी के खिलाफ 41 लाख 1 हजार 192 रुपये का जुर्माना लगाया...

आपको बात दें टैक्स चोरी का खुलासा उस वक्त हुआ जब अधिकारियों ने गोदामों में भरे कपड़े के सैकड़ों बड़े बंडलों को खुलवा कर उसके बैच नंबर, बिल और रेट का मिलान कराया...जीएसटी के पोर्टल पर टैक्स कम भरे जाने की जानकारी सामने आने के बाद कंपनी पर जुर्माना लगाया गया है...कई घंटों तक चली इस कार्रवाई के बाद से अन्य व्यपारियों और कंपनियों में हड़कंप मचा हुआ है।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static