प्रयागराज में 500 शटल बसों को एक साथ चलाकर बनाया गिनीज रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Feb 28, 2019 - 06:02 PM (IST)

प्रयागराज: कुंभ मेला क्षेत्र में चलाई गईं 500 से ज्यादा शटल बसों को गुरुवार को प्रयागराज में कतारबद्ध चलाकर नया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुख्य निर्णायक अधिकारी ऋषिनाथ और उनके दल ने पाया कि 503 बसें सहसों से नवाबगंज के बीच निर्धारित मानकों के अनुसार कतारबद्ध चलीं।

इससे पूर्व यह रिकॉर्ड संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के नाम था। वहां 390 बसों को चलाने का पुराना रिकॉर्ड था। रिकॉर्ड बनाने के लिये बसों के काफिले को परिवहन विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला और मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

शुक्ल ने नया गिनीज रिकॉर्ड बनने पर कहा कि यह कुंभ मेले के लिए की गई व्यवस्था का भी अभिलेखीकरण है। उल्लेखनीय है कि कुंभ मेला प्रशासन ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शटल बसों को चलाया है।

Anil Kapoor