नोएडा: गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली के घर चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 5 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Apr 07, 2018 - 03:39 PM (IST)

नोएडा: 31 मार्च को गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली के बंगले में घुसकर हाथ साफ करने चोरों का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि 31 मार्च को राज्यपाल ओपी कोहली के नोएडा सेक्टर-50 स्थित घर से अज्ञात चोरों ने जेवरात एवं नकदी चोरी कर ली थी। एसएसपी ने बताया कि चोरों की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान शरीफ, फहीम, अरसलाम, गौतम सहगल और फरजाना को गिरफ्तार किया, जबकि गिरोह की एक महिला सदस्य रोशन जहां फरार है।

उन्होंने बताया कि इनके पास से सेक्टर 49 में रहने वाले जनरल वीके भाटिया के घर से 19 मार्च, 2017 को चोरी हुए सामान, जेवरात एवं पाकिस्तान निर्मित रिवॉल्वर बरामद की गई है। चोरों ने पूछताछ के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 100 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static