गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, कुछ एेसे निकाली गई बस से लाश

punjabkesari.in Monday, May 29, 2017 - 04:00 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के गगहा क्षेत्र में बस पलटने से एक बुजुर्ग यात्री की मृत्यु हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि एक निजी बस यात्रियों के लेकर बडहलगंज से गोरखपुर आ रही थी। गोबरहिया मोड पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 29 यात्री घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार घायलों को गगहा सामुदायिक केन्द्र पर उपचार के लिए पहुंचाया गया जहां टिकरी गांव निवासी रामवृक्ष (65) को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 5 यात्रियों को गोरखपुर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जहां उनकी हालत नाजुक बताई गई है।

घटना की सूचना मिलने पर बांसगांव के उपजिलाधिकारी और अतिरिक्त जिलाधिकारी ने गगहा सामुदायिक केन्द्र पर पहुंचकर घायलों के बारे जानकारी हासिल की और स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. बी के बरनवाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बंसगांव के उपजिलाधिकारी ने कहा कि डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे वाहनों के खिलाफ जल्दी ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।