UP के तीन शातिर बदमाशों को ग्वालियर पुलिस ने किया गिरफ्तार, डकैती के बाद हुए थे फरार

punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 02:26 PM (IST)

लखनऊ/ग्वालियरः उत्तर प्रदेश के झांसी में डकैती की वातदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए तीन शातिर बदमाशों को मध्य प्रदेश पुलिस ने यहां हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित सांघी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने सूचना दी कि झांसी में एक बड़ी डकैती करने के बाद वहां के कुछ शातिर बदमाश ग्वालियर के दाना ओली इलाके में एक मकान में छिपे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि इस सूचना के आधार पर ग्वालियर पुलिस का दल दाना ओली इलाके में पहुंचा। उन्होंने कहा कि घनी आबादी का इलाका देखते हुए पुलिस ने वहां आंसू गैस का एक गोला फेंका और फिर अपराधियों को चेतावनी दी जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। एसपी ने कहा कि पुलिस ने लालजीत यादव (26), सद्दाम खान (24) और यूनुस खान (24) को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही बदमाशों से तीन देशी पिस्तौल और काफी संख्या में कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

 

 

Moulshree Tripathi