ज्ञानवापी मस्जिद: वीडियोग्राफी का विरोध कर रहा मुस्लिम पक्ष, जोरदार हंगामे के बीच हो रही नारेबाजी

punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 03:48 PM (IST)

वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर उत्तर प्रदेश में बवाल शुरू हो गया है। दरअसल, कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद और शृंगार गौरी मंदिर विवाद को लेकर सर्वे किया जाना है। इस कड़ी में मस्जिद की वीडियोग्राफी शुरू की गई तो भारी तादाद में मुस्लिम पक्ष के लोग हंगामा कर रहे हैं। लगाकार नारेबाजी की जा रही है। माहौला काफी तनावपूर्ण नजर आ रहा है। इसको लेकर पूरे वाराणसी में पुलिस अलर्ट पर है। वहीं परिसर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। 


बता दें कि सिविल कोर्ट के आदेश के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी हुई ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की वीडियोग्राफी हो रही है। मस्जिद के तहखानों का सर्वे 6 मई की दोपहर 3 बजे से सूर्यास्त कर होगा। जिसमें अनुमान के मुताबिक तीन से चार दिन का समय लगेगा। वहीं इसकी रिपोर्ट 10 मई को सौंपनी है। सर्वे के दौरान वीडियोग्राफी और फ़ोटोग्राफ़ी भी होगी। इस सर्वे से पहले ही मुस्लिम पक्ष ने ऐतराज जताते हुए कहा है कि वीडियोग्राफी और सर्वेक्षण के लिए किसी को मस्जिद के अंदर घुसने नहीं देंगे।
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj