अगर पाकिस्तान का बंटवारा नहीं होता, तो हिंदुस्तान में मुस्लिम प्रधानमंत्री होताः इकबाल महमूद

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 02:48 PM (IST)

संभल: सदर सीट से सात बार के सपा विधायक इकबाल महमूद ने एक बार फिर बयान देकर चर्चा छेड़ दी है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान का बंटवारा नहीं हुआ होता, तो हिंदुस्तान में मुस्लिम भी प्रधानमंत्री बन सकता था। इकबाल महमूद ने कहा, “आज हिंदुस्तान में 30-32 करोड़ मुसलमान हैं, लेकिन हम सोच भी नहीं सकते कि कोई मुसलमान प्रधानमंत्री बनेगा। अगर पाकिस्तान अलग न हुआ होता, तो हमारी भी हालत कुछ और होती।”

'हम आज भी उस दिन को कोसते हैं..'
विधायक ने आगे कहा कि जब देश आज़ाद हुआ था, तब मोहम्मद अली जिन्ना ने पाकिस्तान बनवाया। जिसे हिंदुस्तान से प्यार था, वो यहीं रह गया और जिसे जिन्ना से प्यार था, वो पाकिस्तान चला गया। हम आज भी उस दिन को कोसते हैं। गौरतलब है कि इकबाल महमूद इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि “रिक्शेवाले का बेटा, रिक्शेवाला ही बनेगा,” जिस पर काफी विवाद हुआ था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

static