दूसरी शादी करना पड़ा भारी, बारात में पहुंची पहली पत्नी... घंटों तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 03:18 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बारात लेकर  पहुँचे एक व्यक्ति की पहली पत्नी ने बारात में पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया, युवती अपने परिजनों के साथ शादी को रोकने पहुंची, युवती ने थाने में पहुंचकर अपने पति के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस युवती के साथ शादी में पहुंची और दुल्हे को अपने साथ थाने लेकर आ गई, पहली और दूसरी पत्नी के परिजन व दुल्हा पक्ष के लोग भी थाने पहुंच गए, थाने में घंटों तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

आपको बता दे कि थाना जनकपुरी क्षेत्र की रहने वाली राखी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका अफेयर गांव डंडोली खेड़ा के निशांत कांबोज के साथ 10 सालों से चल रहा था और दो साल पहले उसने कोर्ट मैरिज की, उसके बाद राखी के परिजनों ने विधि विधान से शादी की थी, लेकिन लड़के पक्ष को इसकी जानकारी नहीं थी, आरोप है कि निशांत कांबोज अपने परिजनों को शादी के बारे में बताने की बात करता रहता था, लेकिन उसने कभी राखी से अपने परिजनों को मिलवाया नही था।

जब डंडोली खेड़ा निवासी निशांत कांबोज बारात लेकर राधा विहार में पहुंचा तो लड़की पक्ष को पहली पत्नी के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं थी, सब कुछ सामान्य चल रहा था, लड़की के परिजन शादी को लेकर उत्साहित थे, लेकिन तभी फेरो से पहले पहली पत्नी राखी अपने परिजनों को लेकर शादी के पंडाल में पहुंच गई, जिसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया।  मौके पर पुलिस भी पहुँची और दूल्हे निशांत को थाने लाकर हवालात में बैठा दिया।

पहली पत्नी राखी ने आरोप लगाया कि दो माह पहले पति निशांत ने दवाई देकर 04 माह के बच्चे का गर्भपात कराया था। राखी ने थाना जनकपुरी में तहरीर देकर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में एसपी सिटी राजेश कुमार का कहना है कि महिला का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है, और महिला के पहले पति जो की दूसरी शादी कर रहा था उसको हिरासत में ले लिया गया है।  मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj