‘राहुल गांधी के पैर छूने थे’… बेटे द्वारा हाथ मिलाने की वायरल तस्वीर पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दी सफाई

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 03:34 PM (IST)

Lucknow News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच हुई नोकझोंक और बाद में मंत्री के बेटे की राहुल गांधी से हाथ मिलाते हुए तस्वीर वायरल होने के बाद यह मामला राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया है। इस पूरे घटनाक्रम पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए सफाई दी और अपनी प्रतिक्रिया स्पष्ट की।

बैठक में राहुल गांधी से क्यों हुई बहस?
मंत्री ने बताया कि यह विवाद एक "दिशा समिति की बैठक" के दौरान उत्पन्न हुआ, जहाँ राहुल गांधी कुछ ऐसे मुद्दों पर बोल रहे थे जो बैठक के तय दायरे से बाहर थे। दिनेश प्रताप सिंह के अनुसार, "राहुल गांधी ने कहा कि मैं यहां का अध्यक्ष हूं, जो मैं कहूंगा वही होगा। मैंने जवाब में कहा कि आप संसद में अध्यक्ष का सम्मान नहीं करते, तो मैं आपका क्यों करूं?" इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच बहस का विषय बन गया।

राहुल गांधी से बेटे की हाथ मिलाने की तस्वीर पर सफाई
इस विवाद के बीच एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें मंत्री के बेटे को राहुल गांधी से हाथ मिलाते हुए देखा गया। इस पर सफाई देते हुए दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, "राहुल गांधी बैठक के बाद सभी से हाथ मिला रहे थे। मेरा बेटा ब्लॉक प्रमुख है, इसलिए उसने भी हाथ मिलाया। राहुल गांधी उसे जानते भी नहीं होंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "मेरे बेटे को उनके पैर छूने चाहिए थे, क्योंकि वो मेरे बेटे के बाप की उम्र के हैं। यही हमारे संस्कार हैं।" मंत्री ने इस फोटो के वायरल होने को कांग्रेसियों की साजिश बताया।

राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखा हमला
राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "वोट चोर" कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा, "कांग्रेसी ही राहुल गांधी के सबसे बड़े दुश्मन हैं। उन्हें पता है जब तक गांधी परिवार कांग्रेस में रहेगा, किसी का भला नहीं होगा।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस तरह के बयान कांग्रेस के नेताओं द्वारा ही दिलवाए जाते हैं ताकि राहुल गांधी की छवि को नुकसान पहुंचे।

राणा सांगा के अपमान विवाद पर मंत्री का बयान
रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर मचे विवाद पर भी दिनेश प्रताप सिंह ने प्रतिक्रिया दी। "इस सरकार में सबको बराबर सम्मान मिल रहा है। किसी को अपमानित करने की मंशा नहीं है। अब यह मामला लगभग खत्म हो चुका है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static