बस्ती: ओलावृष्टि से गेंहू ,दलहन की फसल चौपट

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 11:00 AM (IST)

बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे बारिश और ओलावृष्टि से गेंहू और दलहन की फसल को व्यापक नुकसान हुआ। जिले और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार देर रात गरज चमक के साथ बारिश हुयी और जमकर ओले गिरे। मौसम में अचानक हुये बदलाव से गेंहू,अरहर,आम,लीची,केला,टमाटर की फसलों को भारी क्षति पहुंची है।

तेज आंधी से कई स्थानो पर पेड़ की डालियां टूट गयी जबकि होर्डिंग और बैनर दूर जा गिरे। आंधी पानी से हुये नुकसान का फौरी तौर पर पता नहीं चल सका है। जायज जिलाधिकारी डा राजशेखर ने सभी उपजिलाधिकारियो,तहसीलदारो और लेखपालो को ओला वृष्टि से हुए क्षति का आकलन करके रिर्पोट भेजने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि क्षति का रिर्पोट मिलने के बाद आवश्यकतानुसार किसानो को सहायता प्रदान की जायेगी।
 

Tamanna Bhardwaj