पूर्व BSP विधायक हाजी अलीम गोलीकांड: पुलिस नहीं पहुंच पा रही किसी भी नतीजे पर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 01:30 PM (IST)

बुलन्दशहर: पूर्व विधायक हाजी अलीम की मौत के मामले में पुलिस 5 दिन बीतने के बावजूद अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है, हालांकि पूरे मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने शनिवार की रात को एक बार फिर गोपनीय तरीके से क्राइम सीन का रिक्रिएशन किया था। इसमें पुलिस हाजी अलीम के बैडरूम पहुंची और एक गोली भी चलाई जिसकी आवाज बाहर तक सुनी गई लेकिन घटना वाले दिन सुरक्षाकर्मियों ने गोली की आवाज नहीं सुनने की बात कही थी।

पुलिस ने अब अपनी जांच इस ओर भी मोड़ दी है कि आखिर सुरक्षाकर्मी किस वजह से गोली चलने की आवाज सुनाई न देने का दावा कर रहे हैं। हालांकि नगर कोतवाल धनंजय मिश्र ने हाजी अलीम के बैडरूम में क्राइम सीन के रिक्रिएशन के दौरान गोली चलाने की बात से इनकार किया है, वहीं पुलिस अलीम की मौत के मामले में कुछ भी कहने व किसी भी नतीजे पर पहुंचती नहीं दिखाई दे रही है।

वहीं इस मामले में एसएसपी केबी सिंह का कहना है कि पुलिस हर घटना के पहलू की बारिकी से जांच पड़ताल कर रही है और जल्द ही मौत के इस रहस्यमयी पर्दे को हटा दिया जाएगा।

Anil Kapoor