हाजी वसी को STF ने किया गिरफ्तार, कानपुर हिंसा में आरोपियों के लिए फंडिंग का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 11:53 AM (IST)

लखनऊ: कानपुर में 3 जून को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा मामले में क्राउड फंडिंग के आरोपी बिल्डर हाजी वसी को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर कमिश्नरेट के क्राइम ब्रांच अधिकारी उससे पूछताछ के बाद ही मामले में खुलासा करेंगे। वहीं पुलिस ने हाजी वसी के बेटे को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।

बता दें कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद जिले में जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क गई थी। उसके बाद पुलिस ने दंगाईयों के पोस्टर भी जारी किए थे। हाजी वसी पर आरोप है कि उन्होंने दबंगायों के लिए फंडिंग इकट्ठा की थी।  वहीं आरोपी एक माह से फरार था। कानपुर पुलिस और एसआईटी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ कर रही है।
 

Content Writer

Ramkesh