Hajj Yatra 2024: हज यात्रा पर जाने वाले जायरीनों का शुरू हुआ टीकाकरण, मेरठ से 878 ज़ायरीन हज यात्रा पर जाएंगे

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2024 - 09:28 PM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): हर साल लाखों की तादाद में ज़ायरीन पवित्र हज यात्रा पर जाते हैं। इस पावन हज यात्रा पर जाने वाले ज़ायरीनों की सेहत को ध्यान में रखते हुए सरकार के आदेशों पर सभी ज़ायरीनों को टीकाकरण के साथ-साथ पोलियो के ड्रॉप भी पिलाई जाती है। इसी क्रम में साल 2024 में पावन हज यात्रा पर जाने वाले ज़ायरीनों का टीकाकरण कार्यक्रम मंगलवार से शुरू हो गया है।
PunjabKesari
अल्पसंख्यक विभाग और स्वास्थ्य विभाग से टीकाकरण
साल 2024 में पावन हज यात्रा पर जाने वाले ज़ायरीनों का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। इसी क्रम में इस पावन हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का कार्यक्रम शुरू किया गया। इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रुहेल आज़म ने बताया कि मेरठ जिले से इस साल 878 हज यात्री पावन हज यात्रा पर जाएंगे। जिनके लिए अल्पसंख्यक विभाग और स्वास्थ्य विभाग से टीकाकरण कराया जा रहा है।
PunjabKesari
इसी क्रम में आज पहले दौर का टीकाकरण मेरठ के फैज़ ए आम इंटर कॉलेज में कराया गया। इसके बाद आगामी दिनों में तीन बार कैंप लगाकर सभी हज यात्रियों का टीकाकरण किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static