एटा में अनियंत्रित होकर पलटी बस, आधा दर्जन यात्री घायल

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 02:32 PM (IST)

एटाः उत्तर प्रदेश के एटा में एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार यात्रियों में से आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निकट के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना एटा के थाना मिरहची के सिरसा टप्पू के पास की है। जहां एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के पीछे बस के चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

बताया जा रहा है कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कासगंज से एटा आ रही ये बस सिरसा टिप्पू के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार सभी यात्री एटा में चल रहे सत्संग में भाग लेने के लिए आ रहे थे। तभी बस के चालक को झपकी आ गई और सिरसा टिप्पू के समीप बस अनियंत्रित होकर पलट गई।