नोएडा में चला बाबा का बुलडोजर: हिंडन नदी के किनारे पर अवैध रूप से बनी आधा दर्जन दुकानें ध्वस्त

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 03:43 PM (IST)

Noida: जिले में अवैध निर्माण पर एक बार फिर बाबा का बुलडोजर चला है।​ ​ककराला गांव के पास डूब क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई गई दर्जनभर दुकानों को बुधवार को नोएडा प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त कर दिया। जहां करीब 7 हजार वर्ग मीटर जमीन से अवैध निर्माण को हटाया गया है। इस दौरान विरोध होने की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है। ​

अधिकारियों ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी विनीत मिश्रा की अगुवाई में बुधवार सुबह से ही प्राधिकरण के अधिकारी ककराला गांव पहुंच गए, जहां हिंडन नदी के पुस्ता (तटबंध) किनारे अवैध रूप से बनाई गई दर्जनभर दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी विनीत मिश्रा ने कहा, ‘‘इन दुकानों को अवैध रूप से बनाया गया था। जिस जगह पर ये दुकानें बनाई गई थी वह क्षेत्र नोएडा प्राधिकरण का अधिग्रहित क्षेत्र है।'' उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि वे नोएडा प्राधिकरण के अधिग्रहित क्षेत्र में कोई अवैध निर्माण ना करें, अन्यथा उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाएगा। 

Content Editor

Harman Kaur