कम उत्पादन से शेड्यूल बदला, ग्रामीण और तहसील स्तर पर बिजली में आधे घंटे की कटौती

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 12:26 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बिजली की बढ़ती मांगों के बीच  बिजली में आधे घंटे की कटौती होने जा रही है। दरअसल, बिजली का उत्पादन कम होने से शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है। पहले ग्रामीण इलाकों को 18 घंटे बिजली मिलती थी लेकिन अब 17 घंटे 32 मिनट बिजली मिल सकेगी। 

वहीं, पहले तहसील पर 21 घंटे 30 मिनट बिजली मिलती थी, ग्रामीण और तहसील स्तर पर आधे घंटे की कटौती की गई है, बीते 24 घंटे में अधिकतम मांग 20806 मेगावाट रही, राज्य में बिजली की उपलब्धता 20636 मेगावाट रही , इस समय लगभग 200 मेगावाट अधिक बिजली की मांग की जा रही है। राजधानी के कई इलाकों में कल रात हुई बिजली कटौती की है। 

Content Writer

Imran