प्राथमिक स्कूल का छज्जा गिरने से आधा दर्जन बच्चे घायल, जांच के आदेश

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2017 - 04:44 PM (IST)

आगराः आगरा के एक प्राथमिक स्कूल का जर्जर छज्जा गिरने से हड़कंप मच गया। इस घटना में आधा दर्जन से भी अधिक बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मामला पिनाहट ब्लॉक के बरपूरा पिढौरा है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को बच्चे स्कूल इंटरवल के दौरान कक्षाओं से बाहर निकल हुए थे और खेल-कूद कर रहे थे।

समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस
तभी उनके ऊपर छज्जा अचानक से भरभराकर गिर गया। जिससे करीब आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना तुरंत ही पुलिस और एंबुलेंस को दी गई। लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच सकी।

बीएसए ने दिए जांच के आदेश
ग्रामीणों ने बच्चों को आनन-फानन में नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया। बीएसए अर्चना गुप्ता ने इस मामले में जो भी जांच रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि इस समय आगरा के प्राथमिक स्कूलों की हालत बदतर बनी हुई है। जहां पर स्कूली ढांचों की स्थिति जर्जर है।